BING AI से फोटो कैसे बनाएं? BING IMAGE CREATOR INSTAGRAM जाने क्या है सही तरीका|BING IMAGE CREATOR FREE

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Bing ai से फोटो कैसे बनाएं और इसका सही तरीका क्या है तो चलिए आगे बढ़ते हैं आज के समय में Ai का जमाना है अब हर कोई ऐसी फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता है और आप भी Youtube ,instagram,facebook जैसी प्लेटफार्म देखा होगा| और यह फोटो बहुत जल्दी वायरल हो जाती है और देखने में या यूनिक लगता है इसलिए यह सबको पसंद आता है तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे एक खूबसूरत BING AI के माध्यम से फोटो बना सकते हैं|

BING AI से फोटो कैसे बनाएं?

इस आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक से पढ़ना अगर आप इसको समझ ले तो आपको बिल ए से फोटो बनाने में बहुत आसानी हो जाएगी और मात्र 2 मिनट में बहुत अच्छा फोटो बना लोगे पहले अपने आप मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा उसके बाद आपको Microsoft bing image creator लिखकर सर्च करना होगा उसके बाद आपको नीचे इसका apps दिखेगा जो bing.com उसे पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको वहां log in करना होगा आप चाहे तो फेसबुक से या गूगल से लॉगिन कर सकते हैं या आप सीधा प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं log in होने के बाद आपके अप का डैशबोर्ड ओपन होगा आपको राइट साइड में क्रिएट इमेज का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है फिर वह पूछेगा कि आपको किस तरह की इमेज चाहिए आपको जैसा इमेज चाहिए उसके लिए आप उसको एक Promt डालोगे Promt का मतलब (कमांड artical ) डालोगे तो आपके फ्रेंड के हिसाब से इमेज जनरेट करके दे देगा क्या हमेशा ध्यान रखना की आप जितना अच्छा प्रोडक्ट डालोगे उतना ही खूबसूरत यार फोटो बना कर देगा अगर आपको Promt डालना नहीं आता तो नीचे दिए गए हैं कि आप कैसे promt डाल सकते हो

PROMT (COMAND) NAME: जैसे की आप यह कमांड डाल सकते हैं?

  • मेरे को गुलाब का फूल बना कर दो की कोई डाली ना हो
  • चार लड़के दौड़ते हुए फील्ड में
  • शेर घूमता हुआ जंगल में
  • लड़के पतंग उड़ाते हुए आसमान में
  • पक्षी को दाना चुनते हुए
  • दो लड़की को किताब पढ़ते हुए
  • लड़कियां बाइक पर रेस करते हुए
  • मछली पानी में तैरते हुए
  • बंदर चाय पीते हुए

आपके सामने कुछ इस प्रकार की कमांड दिए गए हैं आप इनमें से कोई एक को TRY कर सकते हैं नहीं तो आप अपने मन से Promt बना सकते हैं आप इस तरह Bing ai से एक खूबसूरत तस्वीर बना सकते हैं मैं इसमें से आपको एक कमान का उसे करके आपको फोटो क्रिएट करके नीचे दिखा दिया |Laxica ai क्या है? laxica ai से कैसे पूछे सवाल|

“लड़के पतंग उड़ाते हुए आसमान में?

join
Career After 12th: बारहवीं के बाद टूरिज्म क्षेत्र में करें ये कोर्स, बेहतर नौकरी के साथ लाखों में मिलेगा वेतन AI की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं? ये 5 कोर्स हैं आपके लिए Samsung Galaxy S24 Ultra पर धमाकेदार ऑफर! अभी खरीदें और पछताएंगे नहीं क्यों iPhone 16 खरीदना चाहिए: इसके फायदे क्या – क्या है अपने सपनों को साकार करने के लिए ये 7 रहस्य जानें!