WhatsApp में एक नया computer based intelligence आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Man-made reasoning) बेस्ड फीचर आ रहा है

जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट डिटेल देकर इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा देगा

यह 'Meta man-made intelligence' के जरिए से विकसित किया गया है और यह कई तरह के क्रिएटिव एप्लिकेशन को खोलता है

यह फीचर Meta man-made intelligence के जरिए विकसित LAMA 3 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है, जिसे मार्क जुकरबर्ग ने 'अब तक का सबसे शक्तिशाली simulated intelligence मॉडल' बताया है

Meta ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से इसकी जानकारी लोगों को शेयर की है Meta computer based intelligence का इस्तेमाल मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए किया जाएगा

यह फीचर WhatsApp के Android और iOS दोनों एडिशन में उपलब्ध है। यूजर्स इस फीचर की मदद से कम से कम समय में इमेज जेनरेट कर पाएंगे

फिलहाल ये फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है